Jamshedpur : नवरात्रि के पावन अवसर पर पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार ने जादूगोड़ा मोड़ स्थित पूजा पंडाल का दौरा किया। उन्होंने माता रानी के दरबार में पूजा-अर्चना कर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
विधायक के पंडाल पहुंचने पर समिति के सदस्यों ने अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरे पंडाल में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा यह पूजा पंडाल क्षेत्र की एकता और सामूहिक सहयोग का प्रतीक है। कमेटी द्वारा बनाया गया भव्य पंडाल सराहनीय है। इसी तरह सभी जगह एकजुट होकर पूजा का आयोजन होना चाहिए। माता रानी से मैंने पूरे विधानसभा और राज्य के सुख-समृद्धि की कामना की है।
विधायक का स्वागत करने वालों में कमेटी अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य संजय लोधा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
