स्नेहा FC हाट करंजिया बनी चैंपियन, विधायक सोनाराम सिंकु ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

SHARE:

Jagannathpur : तोड़ांगहातु ग्राम पंचायत के मैदान में नव युवक संघ तोड़ांगहातु की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जगन्नाथपुर विधायक एवं सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक श्री सोनाराम सिंकु उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन और सम्मानित अतिथि के रूप में समाजसेवी घबरियाल मुंडा (जग्गू) मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि श्री सिंकु ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। जीत-हार खेल का हिस्सा है, हार से निराश न होकर खिलाड़ी अगली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार सहयोग का भरोसा दिया और बताया कि क्षेत्रीय खिलाड़ियों को समय-समय पर खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में स्नेहा FC हाट करंजिया ने जीत हासिल कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

पुरस्कार वितरण इस प्रकार रहा:

विजेता – स्नेहा FC हाट करंजिया: ₹65,000 + ट्रॉफी

उपविजेता – ईपीलसिंगी FC: ₹41,000 + ट्रॉफी

तृतीय स्थान – BKHD: ₹20,000 + ट्रॉफी

चौथा स्थान – लक्ष्मण इलेवन: ₹20,000 + ट्रॉफी


मुख्य अतिथि सोनाराम सिंकु ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर नव युवक संघ तोड़ांगहातु की आयोजन समिति के अध्यक्ष कुशनु लागुरी, उपाध्यक्ष धनमन सिंह लागुरी, सचिव चरण लागुरी, उपसचिव रंजन गोप, कोषाध्यक्ष चन्द्र मोहन लागुरी, सलाहकार शंकर लागुरी और मैदान प्रभारी रघुनाथ गागराई सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुखिया रबिंद्रनाथ टियू, राजू हेंब्रम, जिंतुगड़ा मुंडा, सोमनाथ सिंकु, ग्रामीण मुंडा, उदय लागुरी, मनोज सिंकु, घासी राम गोप, चंद्रमोहन कोड़ा, राकेश तिरिया, रेनसो लागुरी, संतोष नाग मुंडा, बबलु गोप, मनीष गोप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें