बर्मामाइंस थाना प्रभारी दिलीप यादव ने लौटाए 15 लाख के हीरे-जेवरात, ईमानदारी की मिसाल

SHARE:

जमशेदपुर : शहर के बर्मामाइंस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिलीप यादव ने सोमवार को ईमानदारी और मानवता की ऐसी मिसाल पेश की, जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है। उन्होंने बिरसानगर निवासी गुरुचरण गोराई का वह बैग वापस लौटा दिया जिसमें करीब 15 लाख रुपये मूल्य के हीरे और सोने के जेवरात थे।

ऐसे खोया था बैग

26 सितंबर को गुरुचरण गोराई टेंपो से घर लौट रहे थे। रास्ते में ट्यूब कंपनी गेट के पास उनका बैग नीचे गिर गया। बैग गुम होने की भनक लगते ही उन्होंने तत्काल बर्मामाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बरामद किया बैग

थाना प्रभारी दिलीप यादव के नेतृत्व में जांच शुरू हुई और जल्द ही पुलिस ने बैग बरामद कर लिया। बैग खोलने पर जो सामान मिला, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

बैग से मिले कीमती सामान

HP कंपनी का लैपटॉप – 01

Nikon कंपनी का कैमरा – 01

सोने का हार – 01

हीरे की अंगूठी – 02

सोने की अंगूठी – 05

सोने का झुमका – 4 पीस

सोने का कान का बटन – 1 पीस

हीरे का कान का रिंग – 2

सोने का लॉकेट – 1

ईमानदारी से जीता दिल

इतने कीमती सामान को देखकर भी इंस्पेक्टर दिलीप यादव का मन नहीं डोला। उन्होंने बैग को उसके असली मालिक को लौटा दिया। यह खबर फैलते ही शहरवासियों ने दिलीप यादव की जमकर सराहना की। वहीं, परिवार के लोग बैग मिलने के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे।

Leave a Comment