झारखंड किसी का जागीर नहीं, आग में घी डालने का काम न करें महतो-बेसरा : कृतिवास मंडल

SHARE:

जमशेदपुर, 29 सितम्बर 2025।
झारखंड की राजनीति में एक बार फिर गरमाहट देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय सुढ़ी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष कृतिवास मंडल ने पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो और पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे “आग में घी डालने” का काम कर रहे हैं।

कृतिवास मंडल ने कहा कि झारखंड आंदोलन केवल आदिवासी समाज की देन नहीं, बल्कि मांझी महतो, कुम्हार, कमार, गोप, तेली, सुंडी, वैष्णव, तांती, दलित और मुस्लिम समाज सहित हर तबके के लोगों ने मिलकर अलग राज्य की लड़ाई लड़ी और शहादत दी।

उन्होंने महतो और बेसरा के हालिया बयान को झारखंडी समाज का अपमान बताते हुए कहा:

“जानबूझकर नाम नहीं लेकर समाज को अपमानित किया जा रहा है। इससे आदिवासी और मूलवासी के बीच नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है, जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”


मंडल ने चेतावनी दी कि व्यक्तिगत स्वार्थ में दिए गए ऐसे बयानों से समाज की एकजुटता को ठेस पहुंचती है।
उन्होंने कहा कि अगर शैलेंद्र महतो और सूर्य सिंह बेसरा आदिवासी और मूलवासी समाज को एक सूत्र में बांधने में असमर्थ हैं, तो कम से कम समाज को बांटने का काम न करें।

मंडल ने यह भी याद दिलाया कि झारखंडी जनता ने दोनों नेताओं को सम्मान दिया है—महतो को संसद और बेसरा को विधानसभा भेजा—लेकिन अब उन्हें चाहिए कि वे समाज की भावनाओं से खिलवाड़ न करें।

Leave a Comment