दाहीगोड़ा में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को श्रद्धांजलि

SHARE:

Jamshedpur : हनुमान मंदिर के समीप स्थित शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा पर रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर झामुमो के युवा नेता सोमेश चंद्र सोरेन ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

सोरेन ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह देश के अमर सपूत हैं, जिनके बलिदान और विचार आज भी युवाओं को देशभक्ति और समाजसेवा के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में भगत सिंह का योगदान अतुलनीय रहा है। उनके त्याग और साहस ने देश को नई दिशा दी।

उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके आदर्शों को जीवन में उतारकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की आवश्यकता है। इस दौरान स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर शहीद भगत सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम स्थल देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।

Leave a Comment