TMH कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट ने 10 साल में 20,000 से अधिक सफल कार्डियक प्रक्रियाएँ पूरी कीं

SHARE:

Jamshedpur, 28 सितंबर 2025:
जमशेदपुर के कार्डियोलॉजी विभाग ने पिछले 10 वर्षों में 20,000 से अधिक कार्डियक प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक संपन्न करके हृदय रोग उपचार में नए मानक स्थापित किए हैं। इस अवसर पर डॉ. तपन कुमार, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट एवं सीनियर कंसल्टेंट, ने बताया कि TMH की कैथ लैब ने जटिल मामलों में भी न्यूनतम इनवेसिव उपचार प्रदान कर, मरीजों को बायपास सर्जरी से बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

डॉ. कुमार ने आगे कहा कि हृदय रोग अब केवल बुज़ुर्गों की बीमारी नहीं रही; 30-40 वर्ष के युवाओं में भी एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम, हार्ट फेल्योर और अरीथमिया जैसी समस्याएँ आम होती जा रही हैं। दक्षिण एशियाई आबादी में ये जोखिम और भी अधिक है, और TMH इसके लिए प्रारंभिक निदान, डिजिटल हेल्थ टूल्स और जीवनशैली सुधार जैसी रोकथाम रणनीतियों को अपनाने पर जोर दे रहा है।

TMH की कैथ लैब ने जटिल एंजियोप्लास्टीज़ में 12% मामलों में मल्टी-वेसल डिज़ीज़, गंभीर कैल्सिफाइड लेसियन्स और बाईफ़र्केशन/ट्राईफ़र्केशन लेसियन्स का सफल इलाज किया। इसके अलावा इंट्रावेस्कुलर इमेजिंग, रोटेशनल एथेरेक्टॉमी और नई बाईफ़र्केशन स्टेंटिंग तकनीकें पेश की गईं, जिससे जटिल मामलों में भी सर्जरी की आवश्यकता कम हो गई है।

डॉ. कुमार ने लोगों को चेतावनी दी कि हृदय रोग की बढ़ती प्रवृत्ति गंभीर चिंता का विषय है, लेकिन जीवनशैली सुधार, तनाव प्रबंधन, पर्याप्त नींद और नियमित स्वास्थ्य जाँच से इसे रोका जा सकता है। उन्होंने कहा, “यदि हम सार्वजनिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप अपनाएँ और रोकथाम को क्लिनिकल प्रैक्टिस और दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएँ, तो हृदय रोग की इस महामारी की दिशा बदली जा सकती है।”

TMH ने यह सफलता केवल संख्या तक सीमित नहीं रखी; यह दर्शाती है कि अब मरीजों को घर के पास ही विश्व-स्तरीय कार्डियक देखभाल मिल रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें