जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
जिलाध्यक्ष दुबे ने कहा कि मात्र 23 वर्ष की आयु में भगत सिंह ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया और उनका दिया हुआ नारा “इंक़लाब ज़िंदाबाद” आज भी हर भारतवासी के दिलों में गूंजता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि भगत सिंह के विचारों को आत्मसात कर समाज में समानता, भाईचारा और न्याय की स्थापना के लिए कार्य करें।
इस मौके पर उपाध्यक्ष जसवंत सिंह जस्सी, राजकिशोर यादव, अवधेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, सामंता कुमार, शफी अहमद खान, संजय सिंह आज़ाद, गुरदीप सिंह, रंजीत सिंह, ब्रजेन्द्र तिवारी, जे. एस. पदरी, मो. शब्बीर ऊर्फ लालबाबू, अमित श्रीवास्तव, राजकिशोर प्रसाद, सन्नी सिंह, देवेंद्र सिंह, शाहनवाज खान, ललन प्रसाद यादव, निखिल कुमार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष ने कहा—“भगत सिंह का जीवन हमें निस्वार्थ भाव से समाज और राष्ट्र की सेवा का संकल्प दिलाता है। उनके बताए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
