ऑपरेशन सेवा के तहत त्वरित कार्रवाई: घायल यात्री का किया गया सफलतापूर्वक बचाव

SHARE:

साहिबगंज: “ऑपरेशन सेवा” के तहत और मालदा रेलमंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ अशिम कुमार कुल्लू के पर्यवेक्षण में साहिबगंज पोस्ट के रेलवे सुरक्षा बल ने रविवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से दुर्घटनावश गिरने वाले 21 वर्षीय पुरुष यात्री कलिया को समय पर बचाया। जहां घटना की सूचना सबसे पहले रेल मदद पोर्टल पर लगभग 05:57 बजे एक सतर्क स्थानीय निवासी द्वारा दी गई थी। उधर शिकायत मिलने के तुरंत बाद, ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ टीम घटनास्थल करमटोला और साहिबगंज रेलवे स्टेशनों के बीच पहुँची और घायल यात्री को पाया। जहां बचाव दल ने उसे तत्परता से सदर अस्पताल, साहिबगंज पहुँचाकर चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित किया। उधर रेलवे अधिकारियों ने यात्री के परिवार वालों से भी संपर्क किया, जो थोड़ी ही देर में अस्पताल पहुँचे। जहां आरपीएफ और स्थानीय निवासियों की समय पर कार्रवाई ने यह सुनिश्चित किया कि घायल यात्री को तुरंत चिकित्सीय सहायता मिले और यह ऑपरेशन सेवा में सेवा और सहानुभूति की भावना को दर्शाता है। जहां पूर्व रेलवे, मालदा रेलमंडल, यात्रियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए सक्रिय उपायों, त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र और आपातकालीन परिस्थितियों में सहानुभूतिपूर्ण सहायता के प्रति प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment