लालडीह भातृसंघ दुर्गा पूजा मंडप में मां दुर्गा के मुक्ति पट का उद्घाटन, समाज में एकता और भाईचारे का संदेश

SHARE:

Jamshedpur : लालडीह भातृसंघ के सार्वजनिन दुर्गा पूजा मंडप में स्थापित मां दुर्गा के मुक्ति पट का उद्घाटन झामुमो युवा नेता श्री सोमेश चन्द्र सोरेन ने किया। इस अवसर को केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि समाज में एकता, भाईचारा और सांस्कृतिक परंपरा की समृद्धि का द्योतक भी बताया जा रहा है।

श्री सोरेन ने कहा कि दुर्गा पूजा हमारे समाज को शक्ति, साहस और सद्भाव का संदेश देती है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण और शहरी समुदायों में सामाजिक बंधन मजबूत होते हैं और जनता के बीच नेता और समाजसेवियों का आत्मीय जुड़ाव दिखाई देता है।

उन्होंने यह भी बताया कि त्योहार केवल पूजा-अर्चना का अवसर नहीं हैं, बल्कि यह सामाजिक मूल्यों—एकजुटता, सेवा और सहयोग—को पुनर्जीवित करने का समय भी हैं। लालडीह भातृसंघ की इस सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और सशक्त बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

Leave a Comment