नदी में स्नान के दौरान वृद्ध बहा, खोज जारी

SHARE:

Jamshedpur : नदी की तेज धार के खतरों का एक उदाहरण शनिवार को मानगो वर्कर्स कॉलेज के पास स्वर्णरेखा नदी में देखने को मिला। एक वृद्ध स्नान करने के लिए नदी में उतरे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने जुता खोलकर पानी में पैर रखा, तेज धार उन्हें बहाकर ले गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वृद्ध दिव्यांग बताए जा रहे हैं। घटना के समय वे नदी में उतरे ही थे कि तेज धार उन्हें बहा ले गई। जब तक लोग मदद के लिए आगे बढ़ते, तब तक वृद्ध तेज धार की चपेट में आ चुके थे।

घटना की सूचना पर मानगो पुलिस मौके पर पहुंची। अब पुलिस गोताखोरों की मदद से वृद्ध को खोजने का प्रयास कर रही है।

यह घटना नदी में स्नान करने के दौरान सुरक्षा के महत्व को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।

Leave a Comment