मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आयुष्मान मित्र हड़ताल पर, 48 घंटे में समाधान नहीं हुआ तो सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

SHARE:

Jamshedpur : एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कार्यरत आयुष्मान मित्र एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मानदेय भुगतान और लगातार हो रहे मानसिक शोषण के विरोध में सामूहिक हड़ताल पर उतर आए हैं।

हड़ताली आयुष्मान मित्रों ने उपायुक्त, एमजीएम प्रिंसिपल और अधीक्षक को संयुक्त ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे सभी सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे।

📌 मुख्य मांगें

दुर्गा पूजा से पूर्व सभी लंबित मानदेय का भुगतान।

कार्य का स्पष्ट रोल और जिम्मेदारी लिखित रूप में दी जाए।

मानदेय का नियमित भुगतान सुनिश्चित हो।

रिपोर्टिंग क्लर्क टी. तिरुपति राव को रिपोर्टिंग बंद कर किसी सक्षम अधिकारी को रिपोर्टिंग की व्यवस्था हो।

शगुफ्ता परवीन को 6 माह तक राशन कार्ड वेरिफिकेशन कार्य में लगाए जाने के बावजूद भुगतान न करना और अब कार्य से हटाने की धमकी देना अन्यायपूर्ण है।


आयुष्मान मित्रों ने कहा कि इतने लंबे समय तक बिना वेतन कार्य करना अब उनके लिए संभव नहीं है। आर्थिक संकट के साथ-साथ मानसिक प्रताड़ना भी चरम पर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उत्पन्न हालात की पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों की होगी।

उन्होंने इस संदर्भ में राज्य और जिला स्तर के कुल 10 अधिकारियों एवं संस्थाओं को प्रतिलिपि भेजकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने स्थानीय मीडिया और सामाजिक संगठनों से समर्थन और न्याय की अपील की है।

Leave a Comment