Adityapur : जिले के शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सहायक आचार्य (Assistant Teacher) के पद पर ममता महतो की नियुक्ति नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि ममता महतो का काउंसलिंग नहीं हुआ है और न ही उनकी नियुक्ति की गई है।
शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार, उनका फोल्डर उपलब्ध नहीं होने के कारण काउंसलिंग नहीं हो पाई, जिसके चलते नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि इस मामले में सोशल मीडिया पर चल रही खबरें पूरी तरह से झूठी हैं और इनमें किसी भी प्रकार की सच्चाई नहीं है। इस संदर्भ में जिले के उपायुक्त और डीडीसी को भी अवगत कराया गया है।