कोल्हान विश्वविद्यालय भूगोल विभाग में प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम, पांच विद्यार्थियों को मिला सम्मान

SHARE:

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में 23 सितंबर 2025 को “प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि कुमारी, डॉ. सुनीता कुमारी, कंचन कच्छप, टीचिंग असिस्टेंट प्रिया गुप्ता, शोधार्थी डॉ. सिद्धेश्वर बिरूवा, रघुनाथ बिरूवा, संतोषी सुंडी, सरिता सुंडी सहित विभाग के स्टाफ हरिंदर यादव और सरिता सुंडी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के पांच विद्यार्थियों को उनकी श्रेष्ठ शोध परियोजनाओं के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित विद्यार्थियों और उनके शोध विषय इस प्रकार रहे:

1️⃣ रोहित कुदादा – सड़क दुर्घटना, पश्चिम सिंहभूम, झारखंड
2️⃣ ग्लोरिया किरो – मानव आर्थिक क्रियाकलाप, लुपंगुट्टू, पश्चिम सिंहभूम, झारखंड
3️⃣ सरिता लोहार – ‘मैया सम्मान योजना’ के लाभार्थियों पर सामाजिक एवं आर्थिक प्रभाव का अध्ययन
4️⃣ अंजू बनरा – सोशल मीडिया का युवा पीढ़ी और समाज पर प्रभाव
5️⃣ मेघा सोय – बाल विवाह, पश्चिम सिंहभूम, झारखंड

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि कुमारी ने विद्यार्थियों को पीएचडी करने और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विभाग के शिक्षक कंचन कच्छप ने विद्यार्थियों से गुरुजनों और बड़ों का सम्मान करने की सीख दी।

डॉ. मन्मथ सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को यूजीसी-नेट क्वालिफाई कर कोल्हान विश्वविद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए। वहीं, डॉ. सुनीता कुमारी ने एम.ए के बाद शोध कार्यों में सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने भारत की विविध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करते हुए हो, मुंडा, संथाली और बिहू नृत्य प्रस्तुत किए।

Leave a Comment

और पढ़ें