साहिबगंज: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वकांक्षी पहल माय भारत के अंतर्गत विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) 2026 का आयोजन किया जा रहा है। जहां इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व, विचार विमर्श और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में शामिल करना है। वही माय भारत साहिबगंज के जिला कार्यक्रम सहायक पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस संवाद का लक्ष्य युवाओं को विकसित भारत के विजन से जोड़ना है। आगे उन्होंने कहा कि यह अवसर युवाओं के लिए अपनी सोच ,ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता को सामने लाने का बेहतरीन मंच है। इस संवाद की शुरुआत माय भारत क्विज से होगी जो 12 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। आगे उन्होंने यह भी बताया कि इस क्विज में 20 प्रश्न होंगे सभी प्रश्न का उत्तर देने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा तथा इसमें भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रथम चरण प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 निर्धारित है एवं सिर्फ 10000 विजेताओं को मुक्त माय भारत के तरफ से उपहार मिलेंगे। वही चयनित प्रतिभागियों को अगले चरण में जैसे निबंध, लेखन प्रस्तुति और संवाद सत्र में भाग लेने का अवसर मिलेगा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लिंक my bharat.gov.in पर उपलब्ध है जिसके तहत इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। वही अंत में साहिबगंज जिले के सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में बढ़-कर कर हिस्सा ले और विकसित भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाए।
