हिन्द आईटीआई के छात्रों का सफल प्लेसमेंट, युवाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल

SHARE:

जमशेदपुर। हुनर और मेहनत की बदौलत सफलता पाना मुश्किल नहीं—यह बात एक बार फिर हिन्द आईटीआई ने साबित कर दी है। संस्थान के कई छात्रों का इस वर्ष विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में सफलतापूर्वक प्लेसमेंट हुआ, जिससे पूरे परिसर में उत्साह और गर्व का माहौल है।

हिन्द आईटीआई के डायरेक्टर ताहिर हुसैन ने कहा, “संस्थान के सहयोग और छात्रों की मेहनत से सफलता पाना मुश्किल नहीं। हमारे पूर्व छात्र भी आज देशभर में अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और अपने कौशल के बल पर सम्मानजनक आय अर्जित कर परिवार और संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं।”

संस्थान के प्राचार्य ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि हिन्द आईटीआई के छात्र अपने हुनर से देशभर में कामयाबी की नई कहानियाँ लिख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और छात्रों को नई दिशा देगी।

इस उपलब्धि ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि सही मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और लगन से युवाओं के सपनों को हकीकत में बदला जा सकता है।

Leave a Comment