बरहरवा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा की बदहाल व्यवस्था से इन दिनों यहां इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज परेशान हैं। जहां अस्पताल में साफ सफाई की अनदेखी और जर्जर बेड के कारण मरीज मजबूर होकर गंदे और फटे बिस्तरों पर सोने को विवश हैं। वही अस्पताल परिसर में लगे वॉश बेसिन तक गंदगी से भरे पड़े हैं जहां स्वच्छता की कमी के कारण मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब मजबूरी में इलाज के लिए अस्पताल का रुख करना पड़ता है, तब ऐसी अव्यवस्था उनके स्वास्थ्य पर और भी बुरा असर डाल सकती है। वही सीएचसी बरहरवा में भर्ती होकर इलाज कराने वाले मरीजों का कहना है कि अस्पताल कर्मचारियों की लापरवाही साफ झलक रही है जहां बेड की स्थिति लंबे समय से खराब है, लेकिन सुधार पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उधर प्रभारियों को इस पर गंभीरता से पहल करनी चाहिए ताकि मरीजों को उचित इलाज के साथ बेहतर सुविधा भी मिल सकें। उधर मामले को लेकर सीएचसी बरहरवा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार से जब इस विषय पर जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि साफ सफाई व्यवस्था को और भी दुरुस्त किया जाएगा। वही फटे बेड को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल सीएचसी बरहरवा में संसाधन की कमी है जैसे ही जिलास्तर पर बेड समेत अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी सीएचसी बरहरवा में सभी कमियों को दूर कर लिया जाएगा।
