स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जयरामडांगा गांव में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

SHARE:

राजमहल: प्रखंड क्षेत्र के जयरामडांगा गांव में शनिवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। जहां यह कार्यक्रम निर्देश फाउंडेशन एवं एलआईसी एचएफआरएल प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। जहां शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान के द्वारा किया गया।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “रक्तदान एक महादान है और इसके माध्यम से न केवल जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी प्रसारित होता है।” वही जयरामडांगा जैसे छोटे गाँव में इस शिविर का आयोजन विशेष रूप से सराहनीय रहा। जहां इस रक्तदान शिविर में कुल 29 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिसमें से 15 यूनिट रक्त महिलाओं द्वारा दान किया गया। उधर यह पहल महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता का एक अनूठा उदाहरण बनी। वही सिविल सर्जन ने इस अवसर पर निर्देश फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि “एक छोटे से गाँव में इतने यूनिट रक्त का संग्रहण करना वाकई सराहनीय है। यह समाज के लिए प्रेरणादायक संदेश है कि महिलाएँ भी रक्तदान में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।” वही उन्होंने आगे सभी उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में किसी भी मरीज की जान बचाई जा सकें।

Leave a Comment