दुर्गा पूजा व दशहरा पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस सतर्क, मासिक अपराध गोष्ठी में दिए सख्त निर्देश

SHARE:

Adityapur  : सरायकेला-खरसावां जिले में अपराध नियंत्रण और त्योहारों के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला पुलिस कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई।

बैठक में आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही अगस्त माह में हुए अपराधों की समीक्षा कर अधिकाधिक मामलों के निष्पादन का आदेश दिया गया।

विगत माह में 3 या उससे अधिक कांडों के निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को बैठक के दौरान पुरस्कृत भी किया गया। बैठक में अपराध नियंत्रण, सड़क सुरक्षा, नशा एवं अवैध शराब पर कार्रवाई, लंबित वारंट-कुर्की, साइबर अपराध तथा अफीम की खेती रोकथाम जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

थाना क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जनजागरूकता बढ़ाने को कहा गया। बलात्कार और पोक्सो मामलों का 60 दिन के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करने और डायल-112 शिकायतों पर 10 मिनट के भीतर प्रतिक्रिया देने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए।

पुलिस अधीक्षक ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, i-GOT पोर्टल पर प्रशिक्षण शीघ्र पूर्ण करने और लंबित IIF-V के निष्पादन को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए।

Leave a Comment