Adityapur : दुर्गापूजा से पहले सरायकेला-खरसावां जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई का दावा किया है। पुलिस ने ईचागढ़, खरसावां, नीमडीह और कुचाई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 9 महुआ शराब भट्ठियां ध्वस्त करने और 890 किलो जावा महुआ नष्ट करने की जानकारी दी है।
पुलिस का कहना है कि दुर्गापूजा जैसे बड़े पर्व पर अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि यदि ये अवैध शराब भट्ठियां पहले से ही संचालित थीं, तो पुलिस और प्रशासन अब तक क्या कर रहे थे? आखिरकार जब त्योहार सिर पर है तभी कार्रवाई क्यों हो रही है?
स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध शराब का धंधा लंबे समय से चल रहा है और प्रशासन की कार्रवाई केवल त्योहारों के पहले तक सीमित रहती है। त्योहार के बाद ये कारोबार फिर से उसी तरह शुरू हो जाते हैं।
जनता अब सवाल कर रही है कि अगर पुलिस और प्रशासन ईमानदारी से काम करते तो जिले में अवैध शराब का कारोबार इतनी आसानी से पनपता ही क्यों? कार्रवाई दिखाने की बजाय स्थायी समाधान कब होगा, यही अब आमजन पूछ रहे हैं।
