पूर्वी सिंहभूम के छोटा गादड़ा में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2685 लीटर विदेशी शराब बरामद

SHARE:

Jamshedpur : सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने परसूडीह थाना अंतर्गत छोटा गादड़ा गांव क्षेत्र में एक जीर्ण-शीर्ण पक्के भवन में संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

छापेमारी के दौरान टीम ने ब्लैक हॉर्स, रॉयल गोल्डकप, आर.सी. सहित विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, रेपर और खाली बोतलें जब्त कीं। मौके से लगभग 400 लीटर रंगीन शराब और 2685 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इसके अलावा 1000 पीस विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, 5 बंडल रेपर, 5 बंडल कार्टन, 10 लीटर कैरेमल सहित कई सामग्री भी जब्त हुई।

उत्पाद विभाग ने बताया कि फैक्ट्री से शराब की अवैध पैकिंग और ब्रांडिंग कर बिक्री की जा रही थी। इस संबंध में अनुसंधान जारी है और संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक उत्पाद रामदास भागत, अवर निरीक्षक मो. गुफरान, प्रतिनियुक्त सहायक अवर निरीक्षक और प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों की टीम शामिल थी।

Leave a Comment