साहिबगंज: जिले के पतना प्रखंड क्षेत्र के रांगा थाना क्षेत्र के शिवा पहाड से रांगा थाना क्षेत्र पुलिस ने नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है। जहां पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब भी जब्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। साथ ही साथ शराब बनाने के केमिकल के अलावा खाली बोतल, नकली ब्रांडेड स्टीकर व ढक्कन भी बरामद किया है। वही इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जहां मामले को लेकर रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के शिवा पहाड़ में किराए के मकान में अवैध रूप से नकली विदेशी शराब बनाई जा रही है। जहां ऐसी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने अपने वरीय अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की जहां आइबी, आरएस व बी 7 कंपनी की 202 बोतल नकली विदेशी शराब बरामद की गई। इसके साथ ही पुलिस ने चार विभिन्न कंपनियां के कुल 1,088 पीस ढक्कन, 432 पीस खाली बोतल, 1,296 स्टीकर, 20 लीटर स्प्रिट, शराब का रंग तैयार करने वाला 100 एमएल कलर के साथ कई सामान बरामद किया है।
