सरायकेला-खरसावां। जिले के आरआईटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद पिस्टल के बैरल पर “Made in USA” अंकित है, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आसंगी निवासी सुमित प्रधान के रूप में की गई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लगातार अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चला रही है। उन्होंने कहा – “किसी भी व्यक्ति को अपराध को बढ़ावा देने या किसी घटना को अंजाम देने की कोशिश में बख्शा नहीं जाएगा। यदि कोई इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”