शिवा पहाड़ से रांगा पुलिस ने भारी मात्रा में 3 टेंपो शराब किया जब्त, आरोपी मौके से फरार

SHARE:

पतना: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवा पहाड़ में बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल व रांगा थाना प्रभारी अखिलेख कुमार यादव ने शनिवार के अहले सुबह बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन टेंपो अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। जहां पुलिस की टीम ने मोहन मंडल के घर पर छापामारी करते हुए बड़ी संख्या में अवैध शराब को जब्त किया है। उधर पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में आरोपी मोहन मंडल पुलिस को चकमा देकर मौके पर से फरार हो गया है जहां पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार करके ले आई है और पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। उधर इस मामले को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी कुछ भी बताने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं।

Leave a Comment