छोटी भगियामारी निवासी छात्रा ने परीक्षा के तनाव के कारण खाई चूहा मारने की दवाई, स्थिति बिगड़ने पर लाई गई सदर अस्पताल

SHARE:

साहिबगंज: तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी भगियामारी सकरीगली निवासी कक्षा दस की छात्रा सीमा हांसदा उम्र 16 वर्ष पिता शैलेन्द्र हांसदा ने विद्यालय में आगामी दिनों में होने वाले परीक्षा में तनाव के कारण शनिवार को घर में रखे हुए चूहा मारने वाला कीटनाशक दवाई खाने से मूर्छित हो गई। जहां इस घटना के बाद छात्रा को उसके परिजनों ने आनन फानन में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए। उधर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के देखरेख में इलाज किया गया। उधर घटना को लेकर छात्रा सीमा हांसदा ने बताया कि वो दसवीं कक्षा की छात्रा है और उसका मैट्रिक बोर्ड का परीक्षा नजदीक आ रहा है। जहां परीक्षा नजदीक आने के कारण वो अपने आपमें घबराहट महसूर कर रही थी जहां इसी टेंशन में आकर उसने अपने घर में रखे हुए चूहा मारने वाला कीटनाशक दवाई खा लिया और मूर्छित हो गई। उधर छात्रा सीमा हांसदा का सदर अस्पताल में चिकित्सकों के देखरेख में इलाज जारी है। वही ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि छात्रा के हालत में पहले से काफी सुधार है और उसका इलाज किया जा रहा है।

Leave a Comment