स्वागत समारोह आयोजित कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों का किया गया अभिनंदन
साहिबगंज: शनिवार को राष्ट्रीय ऊमर वैश्य महासभा के तत्वावधान में साहिबगंज जिला ऊमर वैश्य समाज की महिलाओं की बैठक एलसी रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। जहां इस बैठक की अध्यक्षता सुदामा देवी ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय ऊमर वैश्य महासभा के प्रदेश प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक समाज की महिलाएं सशक्त नहीं होगी तब तक समाज का उत्थान नहीं हो सकता है। वही समाज के उत्थान के लिए समाज की महिलाओं को पुरुषों से आगे आना होगा। उधर महिलाओं को समाज में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए महिला समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया। जहां झारखंड राज्य में ऊमर वैश्य समाज की महिलाओं का पहले जिला समिति का गठन किया गया है। उधर बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष कंचन कुमारी, सचिव पूजा कुमारी, उपाध्यक्ष रीता गुप्ता, उषा गुप्ता, रूबी देवी एवं संगीता गुप्ता, सह सचिव बंदना गुप्ता, निर्मला कुमारी, रिंकू देवी एवं रिंकू देवी चुनी गई। वही संगठन मंत्री नंदनी देवी, प्रीति कुमारी, मीनू देवी एवं वंदना कुमारी तथा कोषाध्यक्ष प्रतिमा कुमारी एवं मीडिया प्रभारी दीपशिखा कुमारी चुनी गई। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य उषा देवी, डोली कुमारी, मुन्नी देवी एवं ज्योति कुमारी चुनी गई। जहां बैठक के उपरांत एक स्वागत समारोह आयोजित कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें यह दायित्व दिया गया है उस पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे। साथ ही साथ सभी महिलाओं ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस बैठक सह स्वागत समारोह में मुख्य रूप से साहिबगंज जिला ऊमर वैश्य समिति के जिलाध्यक्ष उदय कुमार साह, उपाध्यक्ष नरेश कुमार उर्फ बंटी, सचिव रोहित कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार मोदी, मीडिया प्रभारी चेतन राज, अमित कुमार साह सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष सदस्य उपस्थित थे।