पाकुड़ बरहरवा मुख्य पथ के शांति चौक से डीटीओ ने ओवरलोड पत्थर लदा ट्रैक्टर व तेल टैंकर को किया जब्त

SHARE:

बरहरवा: साहिबगंज सह पाकुड़ जिले के जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने शुक्रवार के अहले सुबह पाकुड़ बरहरवा मुख्य पथ पर शांति चौक के पास एक ओवरलोड पत्थर लदा ट्रैक्टर एवं एक तेल टैंकर को जब्त किया है।उधर जब्त किए गए ट्रैक्टर में अवैध रूप से पत्थर लोड था। जहां यह ट्रैक्टर मयूरकोला की ओर से आ रही थी जहां डीटीओ ने ट्रैक्टर को रोककर कागजात की मांग करने पर कोई आवश्यक कागजात नहीं दिखा पाया। जहां अंधेरा का लाभ उठाकर ट्रैक्टर चालक मौके पर से फरार हो गया है। बताते चले कि ट्रैक्टर का कोई पंजीयन संख्या गाड़ी में अंकित नहीं था। वहीं तेल टैंकर का आवश्यक कागजात नहीं होने के कारण उसे भी जब्त किया गया है। जहां मामले को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि एक ट्रैक्टर एवं एक तेल टैंकर का सीजर लिस्ट काटकर कोटालपोखर थाना को सुपुर्द किया गया है ।वही दोनों जब्त किए गए वाहनों का जुर्माना काटा जाएगा उधर जुर्माना न भरने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।

Leave a Comment