वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी समेत वाहन जब्त

SHARE:

साहिबगंज: वन विभाग की टीम ने गुरुवार को राजमहल क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर अवैध लकड़ी से भरे दो वाहनों को जब्त किया। जहां कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम ने एक टेंपू और एक भुटभुटिया वाहन को पकड़ लिया। हालांकि, वन विभाग की टीम को देखते ही चालक मौके से फरार हो गए। उधर तलाशी के दौरान जब्त टेंपू से 7 पीस सेमल का बोटा तथा भुटभुटिया से लगभग 1000 पीस चिरान लकड़ी बरामद की गई। वही मामले को लेकर वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे ने बताया की, लकड़ी माफिया की गतिविधि की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई के लिए टीम को निर्देशित किया। आगे उन्होने बताया की अवैध लकड़ी कारोबार पर रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। इस छापेमारी अभियान में वनरक्षी पप्पू यादव, वनकर्मी रूपेश, श्याम, नारायण सहित अन्य कर्मी सक्रिय रूप से मौजूद थे।

Leave a Comment