मिर्जाचौकी थाना रोड में बिजली एलटी तार टूटकर गिरने से बाल बाल बचे राहगीर, जर्जर तार बदलने की उठी मांग

SHARE:

मंडरो: प्रखंड क्षेत्र के मिर्जाचौकी थाना रोड मस्जिद के समीप मंगलवार को बिजली एलटी का तार टूटकर गिर जाने से बाल बाल दो राहगीर बच गए। मिली जानकारी के अनुसार जर्जर हो चुके बिजली एलटी का तार बार बार टूटकर गिर रहा है जिसके कारण स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। वही स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं का कहना है की बिजली एलटी का तार जर्जर व पुराने हो चुके हैं। जहां बिजली एलटी के तार बदलने की जरूरत है। वही कभी भी बड़ा घटना घटित हो सकती है। उधर बिजली विभाग को इस मामले में अविलंब ध्यान देने की जरूरत है। वही बिजली के एलटी तार को बदलने को लेकर पूर्व में कई बार बोला गया है बावजूद अब तक इसे नहीं बदला गया है। वही स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग इस गंभीर विषय पर ध्यान नहीं दे रही है। इस मौके पर मो. आलम, कालू, विजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment