साहिबगंज: नेशनल इंटीग्रेटेड फार्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट की सिल्वर जुबली कार्यक्रम में 21 सितंबर से 24 सितंबर 2025 तक नई दिल्ली (भारत मंडपम) और हरियाणा (करनाल ) मे आयोजित होगा। जहां देश सहित विदेशों से कुल तीन हजार समाजसेवी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। वही इस कार्यक्रम मे देश के 780 जिले से एक पुरुष और एक महिला समाजसेवी लगभग 1600 युवा समाजसेवी का चयन हुआ है जिसमें तीन तरह के अवॉर्ड श्रेणी में बांटा गया है। जिसमें 1. जिला स्तर 2. राज्य स्तर और 3. राष्ट्रीय स्तर के अवॉर्ड शामिल हैं। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मॉरिसस के महामहिम राष्ट्रपति महोदय होंगे। वही देश व विदेश की बड़ी हस्तियाँ, केन्द्र व राज्य के केबिनेट मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होकर युवा समाजसेवी को नेशनल अवार्डों को पचास हजार, राज्य स्तर को दस हजार नगद के साथ मोमेंटो, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉड लंदन एकसीलेंट सर्टिफिकेट, यंग एचीवर्स अवार्ड से सम्मानित करेंगे। वही निफा के विभिन्न राज्य शाखा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति होगी व निफा के राज्य शाखा व जिला के अध्यक्ष और सचिव सम्मिलित होगे। उधर
झारखंड से चयनित युवा समाजसेवी के नाम निम्नलिखित है जिसमें रामगढ़ से विधा भुषण, डाँ. रजनी प्रिया, बोकारो से सैयद दानिश अराफत, सुम्मी कुमारी, धनबाद से गणेश शर्मा, सुरभि कुमारी, गिरिडीह से साहिल समीम, संध्या मिश्रा, जामताड़ा से मो. सरफराज, सलोनी बेसरा, देवघर से धर्मेंद्र तिवारी, प्रीति गुप्ता, दुमका से जतिन तिवारी, खुशबु कुमारी, साहिबगंज से प्रशांत शेखर, ज्योति शर्मा, गोड्डा से जीतेंद्र कुमार, भाग्यश्री शर्मा, पाकुड़ से चंदन प्रसाद भगत, स्वास्तिका रानी, गढ़वा से विवेक तिवारी, पलामु से मनीष सोनी, खुंटी से प्रेम कुमार, सिमडेगा से भरत सिंह, वीना ज्योति कुमारी, गुमला से मनीष मिश्रा, लातेहार से देशराज गोयल, लोहरदगा से दीक्षा कुमारी, राची से रंजन कुमार, फलक फातिमा, चतरा से सिमरन साह, कोडरमा से राम, हजारीबाग से अभिषेक रंजन, पायल बनर्जी, पूर्वी सिंहभूम से मो. अफरोज, सुशीला साहु, पश्चिम सिंहभुम से प्रधान विरुआ, इयो श्री दास, सरायकेला खरसावां से आकाश कुमार के नाम शामिल हैं जिन्हें सम्मानित किया जाएगा। उधर साहिबगंज जिले से प्रशांत शेखर के नाम का चयन होने पर जिलेवासियों में खुशी की लहर है जहां सभी लोग उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।
