जमशेदपुर :यूसिल तुरामडीह खदान में कार्यरत ठेका मजदूर जयराम हांसदा की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। घटना स्थल पर ही उनकी सांसें थम गईं। हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया।
जनप्रतिनिधियों ने रखीं माँगें
दुर्घटना के बाद प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई। इसमें मृतक परिवार के लिए निम्न माँगें रखी गईं—
आश्रित को स्थायी नौकरी
परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा
मृतक के तीनों बच्चों को यूसिल स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा
बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष कान्हु मुर्मू, जेएमएम प्रखंड सचिव जगत मार्डी, जेकेएलएम के भागीरथी हांसदा समेत कई जनप्रतिनिधि और संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए।
प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों की वार्ता विफल
प्रबंधन की ओर से राकेश कुमार (HOD पर्सनल, जादूगोड़ा), आर.के. सिंह (डीजीएम, पर्सनल) और गिरीश कुमार गुप्ता (पर्सनल मैनेजर) समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हालांकि, लम्बी चर्चा के बावजूद वार्ता किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी।
जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी—
“यदि माँगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे। प्रबंधन को जल्द पीड़ित परिवार को न्याय देना चाहिए।”
आज की वार्ता असफल, कल भी काम ठप
बैठक बेनतीजा रही, जिससे खदान क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। ठेका मजदूरों ने ऐलान किया कि कल भी कार्य पूरी तरह बंद रहेगा।
