पोखर में डूबने से बालिका हुई बेहोश, सीएचसी तालझारी में चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने पर परिजन लेकर पहुंचे सदर अस्पताल

SHARE:

साहिबगंज: तालझारी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 के पास रविवार को अन्य बच्चों के बाद खेल रही रामू हाजरा की 11 वर्षीय पुत्री रिमझिम कुमारी एकाएक पैर फिसलने के कारण पास में बने पोखर में जाकर गिर गई और डूब गई। उधर बालिका के पोखर में डूबने की जानकारी अन्य बच्चों के द्वारा हो हल्ला मचाने के बाद परिजन व अन्य लोग पोखर के समीप जुटे और पोखर में डूबी बच्ची की तलाश में जुट गए। उधर काफी मशक्कत के बाद पोखर में डूबी हुई बालिका को पानी के अंदर से खोजकर बाहर निकाला गया जिसके बाद परिजन उसे आनन फानन में बेहतर इलाज हेतु सीएचसी तालझारी लेकर गए मगर वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने की स्थिति में परिजन उसे फौरन बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लेकर आए। जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. पिंकू चौधरी ने फौरन बालिका का इलाज किया। उधर बालिक की मां ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि सीएचसी तालझारी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को मौजूद रहना चाहिए था ताकि आपातकालीन स्थिति में स्थानीय लोगों को तुरंत इलाज किया जा सकें मगर यहां की स्थिति कभी बदलने वाली नहीं है जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को अपनी जान गंवाकर देनी पड़ती है। वही उन्होंने जिला प्रशासन एवं सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान से मांग किया है कि सीएचसी तालझारी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करें कि वे अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी व निष्ठापूर्वक करें ताकि आमलोगों का समय पर इलाज हो सकें। उधर पोखर में डूबी बालिका का सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों की देखरेख में इलाज जारी है जहां वो खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर इस घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल था।

Leave a Comment