साहिबगंज: शहर के रेलवे स्टेशन चौक मोड़ से लेकर ग्रीन होटल तक सड़क किनारे लगाई गई दुकान और ई रिक्शा चालकों के द्वारा अव्यवस्थित तरीके से ई रिक्शा सड़कों के किनारे खड़ा कर देने से लगातार जाम की शिकायत मिल रही थी जहां इसको लेकर नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान के साथ मौके पर पहुंच कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से आवागमन शुरू कराने को लेकर कार्रवाई की गई। जहां रेलवे स्टेशन चौक मोड़ पर जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क को जाम मुक्त कराया। उधर नगर थाना प्रभारी ने सभी ई रिक्शा चालकों को हिदायत देते हुए कहा कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। आगे उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने अपने वाहन को कतारबद्ध तरीके से लेन पर ही लेकर चलें ताकि शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। आगे उन्होंने कहा कि अगर कोई भी वाहन चालक सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
