घाटशिला उपचुनाव को लेकर झामुमो ने तेज की तैयारी, साकची कार्यालय में सोमेश सोरेन का हुआ भव्य अभिनंदन

SHARE:

पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश को मिला कार्यकर्ताओं का भरपूर समर्थन, उपचुनाव में जीत का संकल्प

जमशेदपुर (साकची):
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपनी तैयारियों को गति दे दी है। इसी सिलसिले में रविवार को साकची स्थित झामुमो जिला संपर्क कार्यालय में एक विशेष अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

फूल-मालाओं से हुआ स्वागत, उमड़ा कार्यकर्ताओं का सैलाब

कार्यालय पहुंचने पर झामुमो नेताओं और बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने सोमेश सोरेन का फूल-मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया। पार्टी के जिला समन्वय समिति (कोऑर्डिनेशन कमेटी) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में झामुमो की एकजुटता और संगठन की ताकत का प्रदर्शन देखने को मिला।अभिनंदन समारोह में पूर्व सांसद सुमन महतो, झामुमो जिला अध्यक्ष, विभिन्न प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच से नेताओं ने एक सुर में घाटशिला उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया।

 पिता के अधूरे सपनों को पूरा करना है लक्ष्य” — सोमेश सोरेन

अपने संबोधन में सोमेश सोरेन ने भावुक होते हुए कहा:

“मेरे पिता स्वर्गीय रामदास सोरेन ने जो सपना देखा था, उसे पूरा करना मेरी प्राथमिकता है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता का जो अपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है, उससे मैं भावुक हूं और इसे जिम्मेदारी की तरह निभाऊंगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि वे क्षेत्र की जनता की समस्याओं को समझते हैं और समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास करेंगे।

एकजुटता और जीत का संकल्

कार्यक्रम में झामुमो कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि वे घाटशिला उपचुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे और पार्टी के प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे।
नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर तक पहुंचकर जनता को पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों से अवगत कराएं।