शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस ने शुरू की जांच और छापेमारी
जमशेदपुर (कपाली): शनिवार देर रात जमशेदपुर के कपाली थाना क्षेत्र में रंगदारी को लेकर हुई फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फायरिंग में कांग्रेस नेता और कारोबारी सिद्दीकी खान के बेटे ज़ैद खान उर्फ प्रिंस सिद्दीकी को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें आनन-फानन में टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना स्थल और समय
यह गोलीकांड कपाली टीओपी चौक के पास स्थित एशियन स्कूल के समीप रात लगभग 10:30 से 11 बजे के बीच घटित हुआ। बताया जा रहा है कि प्रिंस अपनी चाची रूबी बीबी, बहन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एक पारिवारिक समारोह से लौट रहे थे, तभी हैदर फैक्ट्री के पास पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
गोलियों का निशाना बना कांग्रेस नेता का बेटा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की। पहली गोली रूबी बीबी को लक्ष्य बनाकर चलाई गई, जो वाहन की गति तेज होने के कारण चूक गई। दूसरी गोली उनकी बेटी को निशाना बनाकर चलाई गई, जिससे वह बाल-बाल बच गईं। लेकिन तीसरी गोली प्रिंस सिद्दीकी को पेट के पास जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े।
आरोपियों की पहचान और रंगदारी की वजह
घटना के पीछे रंगदारी की मांग को लेकर चल रहा विवाद सामने आया है। प्रिंस की चाची रूबी बीबी के अनुसार, साजिद नामक युवक ने पहले उनकी बेटी को फोन कर धमकाया और फिर बात बढ़ते-बढ़ते दामाद तक पहुंच गई। इसके बाद जब रूबी बीबी ने बीच-बचाव के लिए फोन किया, तो साजिद ने अपने भाई इरफान को कॉल पकड़ा दिया। इरफान ने नशाखोरी के लिए रंगदारी की मांग की और जब इसे देने से मना कर दिया गया, तो जान से मारने की धमकी दी गई पुलिस और चश्मदीदों के अनुसार, फायरिंग की इस वारदात में शामिल युवकों की पहचान शाहिद, इरफान, अफरीदी, सूरज, जैफ बच्चा और कुछ अन्य के रूप में की गई है।
इलाज जारी, स्थिति गंभीर
घायल प्रिंस सिद्दीकी को घटनास्थल से स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत टाटा मेन हॉस्पिटल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, गोली पेट में गंभीर रूप से लगी है और ऑपरेशन के बाद भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कपाली ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने टीएमएच पहुंचकर पीड़ित परिवार और चश्मदीदों से पूछताछ की है। वहीं, नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी जारी है।
इलाके में दहशत और नाराज़गी
इस वारदात के बाद क्षेत्र में भारी अफरा-तफरी मच गई। लोगों में दहशत और गुस्सा दोनों का माहौल है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।