विकास सूचकांक के तहत विशेष ग्रामसभा का हुआ आयोजन

SHARE:

उधवा: शनिवार को उधवा प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायतों में विकास सूचकांक के तहत विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जहां इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित पंचायतों के मुखिया ने किया। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर सरफराजगंज, आतापुर, जोंका, पश्चिमी प्राणपुर, पश्चिमी उधवा दियारा, दक्षिण सरफराजगंज तथा चांदशहर पंचायत में विशेष ग्रामसभा आयोजित की गई। इस मौके पर प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक हारून रशीद, पंचायत सचिव दिलीप दत्ता, परमेश्वर पंडित, शिवराम मुर्मू, सत्यनारायण रजवार, प्रेमचंद रजक, मुखिया खालिदा खातून, जियाउल हक उर्फ शास्त्री, मो. मुस्ताकिम, गुलनाज खातून सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें