साहिबगंज: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने जिले के दो थाना प्रभारी क्रमशः बोरियो थाना एवं राजमहल थाना के वर्तमान थाना प्रभारी को बदल दिया है। जहां राधानगर थाना के अवर निरीक्षक हसनैन अंसारी को राजमहल थाना का नया थाना प्रभारी एवं जिरवाबाड़ी थाना के अवर निरीक्षक रोहित कुमार को बोरियो थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। उधर दोनों थाना प्रभारी शनिवार की सुबह अपना अपना प्रभार ग्रहण कर लिया है। वही पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुमका डीआईजी के आदेश पर राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जहां बीते दिनों सड़क हादसे में एक बच्ची व अधेड़ व्यक्ति की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की दोपहर से राजमहल साहिबगंज एनएच 80 को जाम कर दिया था। उधर करीब 20 घंटे बाद दूसरे दिन यानी शुक्रवार की सुबह पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के पहल पर सड़क जाम समाप्त हो सका था। वही सूत्रों की माने तो राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर के लाइन क्लोज होने के पीछे मुख्य रूप से यही वजह माना जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दुमका डीआईजी के आदेश पर एसपी ने शनिवार की सुबह यह कार्रवाई की है। इस बीच साहिबगंज एसपी ने दो थाना प्रभारी के तबादले की पुष्टि की है।
