राजमहल: प्रखंड क्षेत्र में जश्न ए मिलादुन्नबी के मौके पर शुक्रवार को जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी की ओर से जुलूस निकाला गया। जहां यह जुलूस राजमहल, नया बाजार, मटियाल, राजवाड़ा, फुलवरिया, मध्य नारायणपुर, मुर्गी टोला, लखीपुर, मनसिंघा, महाजन टोला, बादल टोला, कर्बला, फेलू टोला, डकैत टोला, रानीगंज, कछुआ कोल, मजहर टोला, बाबू टोला, खोजपाड़ा, बेंगडुब्बी, आदि गांव से तिरंगा व पारंपरिक झंडा बैनर तख्ती, माइक सेट के साथ हजारों की संख्या में नारे लगाते हुए फुलवरिया चौक में जमा हुए। वही मौके पर मुख्य अतिथि राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा जुलूस में शामिल हुए। इसके बाद वहां से पैदल चलकर नगर पंचायत कार्यालय के पास बस अड्डा में बने सभास्थल पहुंच कर जुलूस संपन्न हुआ। जहां मुख्य सभा स्थल से विधायक ने संबोधित करते हुए मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं दी और भव्य आयोजन के लिए आयोजन कमेटी के प्रति आभार व्यक्त कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ उन्होंने अमन चैन की दुआ की। इस मौके पर मौलाना को सम्मानित भी किया गया। इस जुलूस के मौके पर मौलाना एहसानू दानिश रजति, मुफ्ती मोहम्मद राजाउल हक, अब्दुल रकीब, नूर इस्लाम, अब्दुल बासित मोहम्मद सुल्तान और अन्य मौलाना द्वारा शांति अमन चैन की दुआ कर तकरीर आदि पेश की गई। साथ ही हजारों लोगों को संबोधित करते हुए इस्लाम और नबी साहब के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। उधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी राजमहल गुलाम सरवर पूरे दलबल के साथ लगातार क्षेत्र में गस्ती कर रहे थे और चौक चौराहे पर सुरक्षा को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू, जिप सदस्य अब्दुल बारीक, केताबुद्दीन शेख एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
