आदित्यपुर में जानलेवा हमले के छह आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक हिरासत में

SHARE:

आदित्यपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जान मारने के नियत से हमला करने के आरोप में छह युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में राजीव गोराई उर्फ राजू गोराई, अनिश दीप, पवन उराँव, विकास सिंह, नवीन कुमार सिंह और अभिषेक कुमार शामिल हैं। ये सभी आदित्यपुर के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी बताए जा रहे हैं।

मामले की शुरुआत तब हुई जब वादी विश्वजीत महतो ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कांड प्रतिवेदित कर त्वरित छापेमारी की और सभी आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तारी अभियान में पुलिस पदाधिकारी असलम अंसारी, विनीेद टुडू, टाईगर मोबाइल एवं सशस्त्र बल की विशेष भूमिका रही। सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आदित्यपुर में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Comment