करम परब पर बिरसानगर में पौधारोपण, करम गीत से गूंजा गुड़िया मैदान

SHARE:

जमशेदपुर, 3 सितंबर 2025करम परब के शुभ अवसर पर बुधवार को बिरसानगर स्थित गुड़िया मैदान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ऑर्फन ट्री बैंक की ओर से संस्थापक श्री अमरदीप मुखी ने पौधा दान स्वरूप भेंट किया।

कार्यक्रम में ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी के राज्य सदस्य डॉ. तरुण कुमार महतो, सामाजिक कार्यकर्ता एवं टाटा स्टील के पूर्व इंजीनियर श्री विनोद स्वांसी, टाटा मोटर्स के अवकाश प्राप्त इंजीनियर श्री धीरेन्द्र नाथ महतो, ऑर्फन ट्री बैंक के फाउंडर श्री अमरदीप मुखी तथा भौतिक विज्ञान के शिक्षक एवं ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य श्री पतित पावन कुइला उपस्थित रहे।

मौके पर अतिथियों ने करम परब की सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। वहीं, धीरेन्द्र नाथ महतो, विनोद स्वांसी और अमरदीप मुखी द्वारा प्रस्तुत करम गीत ने पूरे वातावरण को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना दिया।

करम पर्व और पौधारोपण का यह संगम पर्यावरण संरक्षण और जनजातीय सांस्कृतिक परंपरा की अनूठी मिसाल पेश करता है।

Leave a Comment