बोड़ाम: खोकरो गांव के रास्ते में पुलिया निर्माण नहीं, 100 परिवार बेहाल

SHARE:

बोड़ामपहाड़पुर पंचायत के खोकरो गांव के लोग आज भी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। दलमा पर्वत से निकला नाला गांव के बीच से बहता है, लेकिन उस पर पुलिया नहीं होने से लोगों को रोजाना आवागमन में भारी कठिनाई झेलनी पड़ती है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।

खोकरो गांव के हासाडीह और बाद्दाडीह टोला में करीब 100 से 150 परिवार रहते हैं। स्कूली बच्चों को नाला पार कर विद्यालय जाना पड़ता है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

पंचायत मुखिया अजब सिंह ने बताया कि “यहां पुलिया निर्माण अब बेहद जरूरी हो गया है। बरसात में गांव के लोग पूरी तरह से प्रभावित हो जाते हैं।”

गांव के ग्रामीण फूलचंद सिंह सरदार, जनार्दन सिंह सरदार, माधव सिंह, सुखदेव सिंह, लेदू सिंह, सावित्री सिंह और जानकी सिंह ने सामूहिक रूप से विधायक, सांसद और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द पुलिया निर्माण कराने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में जनजीवन और भी कठिन हो जाएगा।

Leave a Comment