टीम केडिया-कावँटिया ने जुगसलाई से शुरू किया जनसंपर्क अभियान, व्यापारियों का मिला भरपूर समर्थन

SHARE:

जमशेदपुर, 03 सितंबर। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव को लेकर माहौल गर्माने लगा है। इसी कड़ी में मंगलवार को टीम केडिया-कावँटिया ने जुगसलाई बाजार से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। बाजार भ्रमण के दौरान व्यापारियों ने न सिर्फ टीम का स्वागत किया, बल्कि उनके साथ कदम से कदम मिलाकर समर्थन का भरोसा भी दिया।

चैम्बर के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष मानव केडिया ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चैम्बर में उनके लंबे कार्यकाल के दौरान कई नई ऊंचाइयां हासिल हुई हैं। उन्होंने कहा – “सचिव पद की जिम्मेदारी सँभालने के बाद हमने टीमवर्क के जरिए चैम्बर को नया तेवर और कलेवर देने का प्रयास किया। अब भी कई अधूरे कार्य शेष हैं, जिन्हें अगले कार्यकाल में पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी। हमारा लक्ष्य है कि जमशेदपुर न केवल उद्योग, बल्कि पर्यटन, शिक्षा और चिकित्सा का भी हब बने।”

इस अवसर पर वर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अनिल मोदी, राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव पद के प्रत्याशी अंशुल रिंगसिया और विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल (रिंगसिया) समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर व्यापारियों से टीम को सहयोग और समर्थन देने की अपील की।

मानद महासचिव पद के प्रत्याशी पुनीत कावँटिया ने कहा कि चैम्बर को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए युवाओं और वरिष्ठों का संतुलित नेतृत्व चाहिए, और टीम केडिया-कावँटिया यही संतुलन लेकर मैदान में उतरी है।

अभियान में कार्यकारिणी सदस्य पद के प्रत्याशी मोहित मूनका, प्रतीक अग्रवाल, सन्नी संघी, उमेश खिरवाल, विष्णु गोयल, अश्विनी अग्रवाल, पवन नारेडी, अभिषेक काबरा, अमीश अग्रवाल, दीपक चेतानी, सीए पीयूष गोयल, प्रीतम जैन, रोहित काबरा, अजय अग्रवाल भोलोटिया, आकाश मोदी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी और समर्थक शामिल रहे।

जुगसलाई बाजार में हुए इस व्यापक जनसंपर्क अभियान के बाद स्पष्ट है कि चैम्बर चुनाव 2025-27 में टीम केडिया-कावँटिया मजबूती के साथ मैदान में है और व्यापारियों का झुकाव उनके पक्ष में दिखाई दे रहा है।

Leave a Comment