विधायक मंगल कालिंदी ने ईस्ट प्लांट बस्ती में दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन किया

SHARE:

जमशेदपुरबर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में इस वर्ष भी दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। श्री श्री लक्ष्मीनारायण शिव दुर्गा हनुमान एवं सूर्य मंदिर कमिटी द्वारा आयोजित पूजा पंडाल के निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और विधिवत पूजा-अर्चना कर पंडाल निर्माण की शुरुआत की।

मौके पर विधायक ने कहा कि, “यहां की कमिटी द्वारा हर वर्ष धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा की जाती है। मेरी कामना है कि मां दुर्गा सभी के जीवन में सुख-शांति और खुशहाली लेकर आएं।”

इस अवसर पर झारखंड इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, संस्थापक नागेंद्र सिंह, अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार शाही, महामंत्री गंगाधर पांडेय, मीरा तिवारी, बीना सिंह, प्रिया सिंह, निशी देवी, बिंदु, सुनीता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment