जमशेदपुर। सोनारी थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया।
डिस्पेंसरी रोड स्थित वर्द्धमान ज्वेलर्स में पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारियों को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया।
आरोप है कि अपराधियों ने कर्मियों की कनपटी पर हथियार तानकर दहशत फैलाया और लूट के दौरान तीन राउंड फायरिंग भी की। अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के अनुसार अपराधी पूरी तैयारी के साथ ज्वेलरी शॉप में घुसे और करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सोनारी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
