बरहरवा अस्पताल परिसर में 5 सितंबर को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन: सुमन कुमार

SHARE:

बरहरवा: प्रखंड क्षेत्र के समाजसेवी सुमन कुमार के तत्वावधान में आगामी 5 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से बरहरवा अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहां इस अवसर पर प्रेस क्लब, बरहरवा के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को विशेष आमंत्रण दिया गया है। उधर कार्यक्रम के आयोजक सुमन कुमार ने बताया कि “मानव सेवा और सामाजिक दायित्व के इस पुण्य कार्य को सफल बनाने में प्रेस क्लब की गरिमामयी उपस्थिति हम सबके लिए प्रेरणादायी होगी।” आगे उन्होंने कहा कि आपकी उपस्थिति से न केवल कार्यक्रम की शोभा बढ़ेगी बल्कि समाज में मानवता और सहयोग की भावना को भी और अधिक बल मिलेगा। उधर सुमन कुमार ने सभी समाजसेवियों, युवाओं और आम नागरिकों से इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर जरूरतमंद मरीजों की मदद करने की अपील की है।

Leave a Comment