कोटालपोखर क्षेत्र में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया कर्मा पर्व

SHARE:

बरहरवा: कोटालपोखर क्षेत्र की बहनों ने बुधवार को बड़े ही श्रद्धा और आस्था के साथ कर्मा पर्व मनाया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए पूजा अर्चना की। आपको बता दें कि कर्मा पर्व झारखंड का प्रमुख पारंपरिक त्योहार है, जिसे हर वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास और भाई बहन के पवित्र संबंध को समर्पित भाव से मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष रंजीत भंडारी एवं युवा पंचायत अध्यक्ष समीम मंसूरी ने कोटालपोखर क्षेत्र की माताओं और बहनों को कर्मा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और समाज में आपसी प्रेम, भाईचारे और सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

Leave a Comment