बरहरवा पुलिस की सख्त कार्रवाई, फरार वारंटी जब्बार शेख के घर पर चिपकाया इस्तेहार

SHARE:

बरहरवा: थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी फरार वारंटी जब्बार शेख के खिलाफ बरहरवा पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। जहां मंगलवार को थाना के एसआई रामप्रवेश दास के नेतृत्व में पुलिस ने ढोल बजाकर जब्बार शेख के घर पर इस्तेहार चिपकाया। उधर यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के तहत की गई, जिसमें आरोपी को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जब्बार शेख पिता समशुल शेख, कई आपराधिक मामलों में नामजद अभियुक्त है और लंबे समय से पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है। जहां पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की, लेकिन वह हर बार बच निकलने में सफल रहा। आखिरकार, न्यायालय के निर्देश पर बरहरवा पुलिस ने उसके रामनगर स्थित आवास पर इस्तेहार चिपकाकर उसे आत्मसमर्पण करने की अंतिम चेतावनी दी है। वही बरहरवा थाना में पदस्थापित एसआई रामप्रवेश दास ने बताया कि यह कार्रवाई फरार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस की सख्ती और अपराध पर अंकुश लगाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जहां पुलिस ने स्पष्ट किया कि अगर जब्बार शेख ने जल्द से जल्द आत्मसमर्पण नहीं किया, तो उसके खिलाफ और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर स्थानीय लोगों के बीच इस कार्रवाई को लेकर चर्चा जोरों पर है। बरहरवा पुलिस की इस पहल से क्षेत्र में अपराधियों के बीच खौफ पैदा होने की उम्मीद है।

Leave a Comment