जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में सहायक आचार्य अध्यापकों को डीडीसी ने सौंपे नियुक्ति पत्र

SHARE:

साहिबगंज: जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नू कुमार मिश्रा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने जिले में चयनित सहायक आचार्य अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। जहां इसको लेकर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने बताया कि जिले से कुल 23 सहायक आचार्य अध्यापकों की नियुक्ति हुई है जिनमें से 5 सहायक आचार्य अध्यापकों को नियुक्ति पत्र लेने के लिए रांची भेजा गया है। वही बाकी बचे 18 सहायक आचार्य अध्यापकों को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में समारोह कार्यक्रम आयोजित करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा जा रहा है। वही उन्होंने आशा जताई कि नवनियुक्त सहायक आचार्य अध्यापकों के योगदान करने से विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ बेहतर माहौल मिलेगा। इस मौके पर कई सहायक आचार्य अध्यापक मौजूद थे।

Leave a Comment