जमशेदपुर, 02 सितम्बर 2025
दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की ईस्ट जोन की बैठक मंगलवार को सबूज कल्याण संघ, टेल्को में संपन्न हुई। बैठक में ईस्ट जोन की 46 पूजा समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की शुरुआत प्रदीप कुमार दास ने दुर्गा स्तुति के साथ की।
सड़क पर अवैध पार्किंग बनी बड़ी समस्या
जेम्को मनी फीट क्षेत्र की कई समितियों ने एक स्वर में शिकायत की कि दुर्गा पूजा के दौरान जेम्को की सड़कों पर ट्रक और ट्रेलर की अवैध पार्किंग हो जाती है। इससे सड़क जाम की समस्या होती है और किसी भी अप्रिय घटना का खतरा बना रहता है। समितियों ने प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की।
विसर्जन मार्ग और स्ट्रीट लाइट का मुद्दा
हुरलुग घाट जाने वाले मार्ग की खराब स्थिति पर समितियों ने चिंता जताई। पिछले वर्ष वाहन फंसने से विसर्जन में देरी हुई थी।
रामाधीन बागान समिति ने जेम्को कंपनी से स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराने का आग्रह किया।
नवजीवन कंपलेक्स, काली माटी रोड, कामधेनू अपार्टमेंट और लुआबासा की समितियों ने टूटी सड़कों की मरम्मत की मांग रखी।
आनंद विहार, बिरसानगर जोन नंबर 3 और लक्ष्मीनगर की समितियों ने भी स्ट्रीट लाइट की समस्या उठाई।
छोटा गोविंदपुर है बाजार समिति ने हाई मास्क लाइट की मरम्मती की मांग की।
अल्कोहल रहित विसर्जन का संकल्प
सबूज कल्याण संघ टेल्को समिति के मिथिलेश घोष ने सभी समितियों से अपील की कि इस वर्ष अल्कोहल-रहित विसर्जन का संकल्प लिया जाए।
पुलिस और प्रशासन ने दी सलाह
नगर पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार ने समितियों से अपील की कि विसर्जन की व्यवस्था इस तरह की जाए कि परिवार के सदस्य भी सुरक्षित रूप से शामिल हो सकें।
समिति के महासचिव आशुतोष सिंह ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि समय रहते सभी दिशा-निर्देश समितियों को उपलब्ध करा दिए जाएं, ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार की अफरातफरी न हो।
प्रशासनिक तैयारी
स्लैग सप्लाई इस सप्ताह से शुरू होगी।
स्थल का निरीक्षण पूरा कर लिया गया है।
बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष समीर होर ने की, संचालन नंदलाल सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश घोष ने दिया।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी और प्रतिनिधि
बैठक में नगर आरक्षी उपाधीक्षक सुनील कुमार, टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार, बिरसानगर थाना प्रभारी संतोष कुमार सहित कई पदाधिकारी और पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
