पत्नी को देह व्यापार के लिए दबाव डालने पर विरोध, आरोपी पति ने किया बर्बर हमला

SHARE:

जमशेदपुरटुईला डूंगरी गोलमुरी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी आकाश कांत लाल उर्फ पांडू अपनी पत्नी पर देह व्यापार में उतरने का दबाव डाल रहा था। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं।

पीड़िता पर न सिर्फ चाकू से चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किया गया बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट्स में कांच की बोतल डालकर बर्बरता की गई। महिला की दर्दनाक स्थिति उजागर होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

इस संबंध में गोलमुरी थाना कांड संख्या 127/25 दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। आरोपी आकाश कांत लाल उर्फ पांडू को लाइन नंबर-6, ए ब्लॉक से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस जघन्य कांड की अनुसंधानकर्ता पदाधिकारी उपनिरीक्षक (पु0अ0नि0) सोनी कुमारी बनाई गई हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामला अत्यंत गंभीर है और आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने की दिशा में अनुसंधान जारी है।

Leave a Comment