Jamshedpur : जमशेदपुर हॉर्टिकल्चर सोसाइटी (HSJ) की 9वीं वार्षिक आम सभा (AGM) शनिवार को बिस्टुपुर स्थित एसएनटीआई ऑडिटोरियम में संपन्न हुई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों, सदस्यों और नए प्रतिभागियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को खास बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष सुमिता नूपुर के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने एचएसजे की अध्यक्षा श्रीमती रुचि नारेंदरण, टाटा स्टील लिमिटेड के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट एवं सोसाइटी के नए संरक्षक डी.बी. सुंदरा रमम सहित सभी सदस्यों का अभिनंदन किया। उन्होंने तीन नए सदस्यों का भी स्वागत किया, जिन्होंने पहली बार एजीएम में हिस्सा लिया।
अपने संबोधन में सुमिता नूपुर ने बीते वर्ष की प्रमुख उपलब्धियां गिनाईं। इनमें 34वां वार्षिक फ्लावर शो और 41वां रोज़ कन्वेंशन-कम-रोज़ शो, रोज़ गार्डन का उद्घाटन, ‘मंभावन’ गार्डन का निर्माण (बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट थीम पर), मालियों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यशालाएं और एचएसजे की वेबसाइट का शुभारंभ शामिल रहा। उन्होंने टाटा स्टील, टाटा स्टील यूआईएसएल और अध्यक्षा रुचि नारेंदरण का विशेष आभार जताया।

महासचिव डॉ. अनुराधा मोहापात्रा ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वार्षिक फ्लावर शो में इस वर्ष 85,000 से अधिक लोग आए। ‘गार्डन ऑफ द ईयर’ प्रतियोगिता में पूरे शहर से उत्साहजनक भागीदारी रही। उन्होंने गर्व से जानकारी दी कि संजय मुखर्जी द्वारा विकसित एक नई गुलाब प्रजाति को श्री रतन टाटा को समर्पित किया गया, जिसे ऑल इंडिया रोज़ शो में लॉन्च किया गया। outgoing संरक्षक कैप्टन धनंजय मिश्रा और चाणक्य चौधरी को भी विशेष धन्यवाद दिया गया।
कोषाध्यक्ष बिपिन कुमार की ऑडिटेड रिपोर्ट सर्वसम्मति से पारित की गई।
अध्यक्षीय संबोधन में श्रीमती रुचि नारेंदरण ने सोसाइटी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए अगले कार्यक्रमों की घोषणा की—
35वां वार्षिक फ्लावर शो: 28 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक
गार्डन ऑफ द ईयर प्रतियोगिता: 10–11 जनवरी 2026
उन्होंने कार्यक्रम के ब्रोशर भी जारी किए और कार्यकारिणी की टीम को बधाई दी।
अंत में नई कार्यकारिणी (2025–2028) का गठन किया गया—
अध्यक्ष: सुमिता नूपुर
उपाध्यक्ष: प्रणय सिन्हा, कर्नल अर्नेस्ट पॉल, अश्वनी श्रीवास्तव
महासचिव: डॉ. अनुराधा मोहापात्रा
संयुक्त सचिव: जयंता घोष, कृष्णेंदु शॉ
कोषाध्यक्ष: बिपिन कुमार
सहायक कोषाध्यक्ष: जगदीप सिंह सैनी
समन्वयक: मनोज कुमार, ज्योति हांसदा
कार्यक्रम का समापन संयुक्त सचिव अश्वनी श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
